हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा ‘काव्य प्रतिभा खोज’ आयोजित

13466191_1721128208142346_5408913782796916879_nनई दिल्ली। दिनांक 19 जून 2016 को गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान, आई. टी. ओ. नई दिल्ली मे हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा काव्य-प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य, नवोदित कवियों की काव्य-प्रतिभा को रेखांकित करना एवं उन्हे मंच प्रदान करना था ।

कार्यक्रम की शुरुआत हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक ने अपने स्वागत उद्बोधन से किया। इस क्रम में उन्होंने अकादमी के गठन के कारकों पर प्रकाश डाला।अकादमी के महासचिव डाॅ पवन विजय ने अकादमी के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की । पूरे दिन चले इस आयोजन में, देश भर के शताधिक नवोदित कवि, कवयित्रियों ने बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता की ।

नव-कवियों के मनोबल मे वृद्धि करने के लिए इस समारोह में अनेकानेक वरिष्ठ रचनाकार भी उपस्थित थे। जिनमे से सर्वश्री अनिल मीत, सुषमा सिंह, किशोर श्रीवास्तव सुशीला श्योराण, सुभाष भासी सुषमा भण्डारी, राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सीमा, रंजू भाटिया रंजना नौटियाल , पवन अरोरा केदारनाथ मनीष मधुकर,कमला सिंह ज़ीनत, वसुधा कनुप्रिया शुभदा वाजपेयी श्वेताभ पाठक सुरेन्द्र शर्मा लता यादव ग़ज़लकार अकेला इलाहाबादी कुलीना कुमारी एवं जसबीर हलधर प्रमुख रूप से रहे।

इनके अतिरिक्त कविता के क्षेत्र मे तेज़ी से अपनी
पहचान बनाने मे जुटे अनेक युवा कवि एवं कवयित्रियाँ भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, जिनमे थे, सर्वश्री- अम्बेश तिवारी आशीष सिन्हा क़ासिद, जितेन्द्र प्रीतम प्रियंका राय, उपेन्द्र अग्रवाल डाॅ. प्रशान्त देव, मंजू शाक्य, पुष्पेन्द्र पुष्प, अनामिका, सन्दीप सिंह, अनुराग मिश्रा सिद्धांत दीक्षित, दीपक अग्रवाल शानुराज बेख़ौफ़ सलिल तिवारी आनंद अकेला मोहित भट्ट, प्रीति दक्ष, राज भदौरिया, निशु राय ज्योति त्रिपाठी डॉ सीमा गुप्ता, मुकेश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, रवि सरोहा, राहुल सिंह शेष, अनिल साकेतपुरी सूर्यप्रकाश श्यामा अरोरा , आदि गणेश रांकावत आदि ने काव्य पाठ किया।

हिन्दुस्तानी भाषा समिति की कार्यकारिणी के सदस्यो में से थे, सर्वश्री भूपिन्द्र कुमार सेठी ‘अमन’, सुरेखा शर्मा, विजय कुमार राय, हामिद खान, डाॅ. दमयन्ती शर्मा, सरोज शर्मा, अमरनाथ गिरि ‘आकाश’ सीमा सिंह, उदय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

सामजिक सांस्कृतिक विभाग की समन्वयक डॉ दमयंती शर्मा ने काव्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम की उपादेयता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सविता चड्ढा, श्री जयप्रकाश त्रिपाठी, श्री जगदीश मित्तल, वरिष्ठ साहित्यकार श्री अतुल प्रभाकर श्रीमती सुरेखा शर्मा एवं श्री हृनेक सिंह गिल रहे।

उद्घाटन सत्र का संचालन अकादमी प्रकाशन की संपादक डॉ किरण मिश्रा ने किया जबकि दो सत्रो मे हुए इस कार्यक्रम के प्रथम-सत्र का संचालन अकादमी के प्रवक्ता श्री बृजेश द्विवदी ने, और द्वितीय-सत्र का संचालन, अकादमी के महासचिव डाॅ पवन विजय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों के पंजीकरण की भूमिका निर्वहन देवकांत त्रिपाठी एवं पवन कुमार तिवारी ने महती रूप से किया।

कार्यक्रम के अन्त में हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की मीडिया प्रभारी रंजीता सिंह ने समस्त उपस्थित कवियों/श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

13501569_1721123021476198_178973989531115754_n

Share Button

Related posts

Leave a Comment