नई दिल्ली : कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को नगर निगम चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। इससे अव्यवस्था की भी स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी है।
कांग्रेस ने सर्वे कराने के बाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन करने की बुधवार को अंतिम तारीख थी। इस वजह से प्रदेश कार्यालय के साथ ही जिला कार्यालयों में आवेदकों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ प्रदेश कार्यालय में थी। सुबह से आवेदकों की लाइन लगी हुई थी। कई बार भीड़ अनियंत्रित भी हुई जिससे कार्यालय में लगे शीशे भी टूट गए। सभी लोग आवेदन पत्र जमा कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए शाम के समय इसकी तिथि बढ़ाने की घोषणा की गई।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इसकी झलक आज कांग्रेस कार्यालय में भी दिखी। जो भी निगम चुनाव लड़ना चाहते हैं वे प्रदेश कार्यालय या फिर जिला अध्यक्ष के पास आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पार्षद सदन के नेता के पास अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।