केजरीवाल का वादा, निगम चुनाव जीता तो दिल्‍ली में नहीं लगेगा हाउस टैक्‍स

नई दिल्‍ली । पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अब दिल्‍ली नगर निगम चुनाव की ओर रुख कर लिया है। नगर निगम चुनाव में जीत दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए प्रतिष्‍ठा का विषय बन गई है।

आज इसी क्रम में केजरीवाल ने एक पीसी के जरिए जनता को अपने वादा निभाने की बात याद दिलाई। उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को और भी कई वादे किए। केजरीवाल ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा किया। दिल्‍ली की जनता को बिजली और पानी फ्री किया है।

उन्‍होंने कहा कि यदि नगर निगम चुनाव में हमारी जीत होती है तो घरों पर लगने वाल टैक्‍स फ्री कर देंगे। इतना ही नहीं उन्‍होंने आगे कहा कि पुराना जो भी एरियर है उसे माफ कर दिया जाएगा।

MCD चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि वेतन को लेकर कर्मियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि निगम कर्मियों को हर 7 तारीख को  वेतन मिलेगा। उन्‍होंने आगे कहा कि नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ रही है। विधानसभा में 70 सीटों में से 67 सीटें जीतने वाली आप 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

इस कड़ी में शुक्रवार को AAP ने एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं। इससे पहले पार्टी ने 14 उम्मीदवार बदले थे। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी अब तक 17 उम्मीदवार बदल चुकी है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment