नई दिल्ली/ब्यूरो। दो भाईयों का प्रॉपर्टी का लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई से दूसरे भाई पर गोली चला दी लेकिन बेटे को बचाने के लिए मां आ गई जिसके चलते उसे गोली लग गई। गोली के बाद भाई ने दूसरे भाई को बुरी तरह से पीटा। मामले में पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बुजुर्ग महिला की पहचान विमला (60) के रूप में हुई है
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी बेटे को पकड़ लिया है। विमला परिवार के साथ मुकुन्दपुर में रहती हैै। पुलिस के अनुसार, विमला के दोनों बेटे सतीश व सुंदर के बीच प्रॉपर्टी के लेकर विवाद चल रहा है। बीती देर रात खाना खाने के बाद दोनों भाईयों में फिर प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के दौरान छोटे भाई सतीश ने बड़े भाई सुंदर के उपर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली चलते ही विमला अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आ गई।
लूटपाट का किया विरोध तो मारे चाकू
लूटपाट का विरोध जब एक व्यक्ति ने किया तो बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर लिया। बदमाशों ने उसके पेट, पीठ, हाथ समेत कई जगहों पर छह बार चाकू से वार किया गया। हमले में गंभीर रुप से घायल को एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर तीन हमलावरों को दबोच लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वारदात को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया।
पीड़ित युवक की पहचान नरेला सेक्टर -5 निवासी युनूस (18) के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह एक होटल में काम करता है। वह शनिवार की डयूटी समाप्त करने के बाद अपने घर आया था और रुपये लेकर पास स्थित परचून की दुकान पर सामान लाने के लिए गया था। उसने रुपये हाथ में ले रखे थे, तभी परचून दुकान से कुछ दूरी पर चार पांच लड़के पहले से खड़े थे और उन्होंने युनूस का रास्ता रोक कर उसके साथ लूटपाट करने लगे।