ग्रीन पार्क पिच पर घास, धोनी की बढ़ सकती है परेशानी

dhoni-dejectedकानपुर। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 11 तारीख से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए बिना घास वाले विकेट की डिमांड कर रहे हों, लेकिन फिलहाल कानपुर के ग्रीन पार्क में धोनी की ख्वाहिश पूरी होती नहीं दिख रही है। ग्रीन पार्क पिच के क्यूरेटर शिव कुमार ने शुक्रवार को कड़क धूप में पिच पर कवर्स लगा दिए हैं। शाम को पानी देने के बाद रोलिंग भी की गई। शिव कुमार के मुताबिक इस पिच पर अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को पिच पर घास थी। वही सूत्रों की माने तो शनिवार को विकेट से घास साफ की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक ग्रीन पार्क का विकेट वैसे धीमा और टर्न के लिए जाना जाता है, लेकिन गंगा का किनारा और ओस के कारण पहले घंटे में गेंद स्विंग करती है। फिलहाल शुक्रवार को पूरे दिन स्टेडियम में नेट लगाने का काम चलता रहा जिससे बोतल आदि ग्राउंड में न जा सके। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह के समय साउथ अफ्रीकन टीम और शाम के समय टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस करेगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment