नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू हुआ ऑड-इवन फॉर्मूला 15 जनवरी को खत्म हो रहा है। उच्चपदस्थ सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह नियम दिल्ली में फिर शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल ऑड-इवन फॉर्मूला दिल्ली में 16 जनवरी से लागू नहीं होगा।
दमकल विभाग के लिए वरदान साबित हुआ #OddEven फॉर्मूला !
केजरीवाल ने एक बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार इस फॉर्मूले को आगे भी लागू करने के लिए समीक्षा करेगी। इस योजना की सफलता से उत्साहित आप सरकार 17 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में बधाई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनके कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद रहेंगे।
ऑड-इवन योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा आम जनता को कार्यक्रम में आने की न्यौता दी गई है। वहीं, सरकार ने इस योजना के भविष्य को लेकर 18 जनवरी को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बता दें कि यह योजना 15 दिसम्बर को खत्म हो रही है।
#OddEvenFormula: आप सरकार ने किया प्रदूषण में 50 % कमी का दावा
15 जनवरी को खत्म हो रही ऑड-इवन योजना के भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 18 जनवरी को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। इस दौरान 1 से 15 जनवरी के बीच लागू रही ऑड-इवन योजना की वृहद समीक्षा की जाएगी। इसमें दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विभिन्न विभागों के आला अधिकारी व एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे।
इसमें भविष्य में ऑड-इवन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस योजना को स्थायी रूप से लागू करना संभव नहीं है। प्रदूषण का स्तर बढऩे पर उन्होंने इस योजना को समय-समय पर लागू करने की बात की है।