भारत निर्माण सामामजिक संस्था द्वारा राष्ट्र निर्माण में एनआरआई और महिला कारोबारियों की भूमिका पर पांचवीं कॉन्क्लेव का आयोजन किया। लोधी रोड स्थित आईसीसी में हुए इस समारोह में कुछ एनआरआई और वुमन अचीवर्स को सम्मानित भी किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर की। शोवना नारायण, अनुराधा प्रसाद और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी वहां मौजूद रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस इवेंट का एजेंडा भारत के निर्माण में महिला कारोबारियों और एनआरआई की भूमिका का अभिनंदन करना था। इसके अलावा वुमन अचीवर्स और उच्च शिक्षित महिलाओं को भी पुरस्कार दिए गए। एनआरआई वह स्त्रोत है, जिससे हम विकास के पिरामिड को नीचे से मजबूत कर सकते हैं। महिलाएं ताकत और विविधता का मजबूत स्तंभ तो हैं ही, वह अपनी इस विशेषता को और शिद्दत से उभार सकती हैं। साक्षर, उच्च शिक्षित और बौद्धिक महिलाएं भारत का चेहरा और आवाज बन सकती हैं। अगर यह तीनों तरह की महिलाएं एक साथ आकर समान मकसद की पूर्ति करें तो हमारे देश का विकास प्रगतिशील और स्थिर रहेगा और देश में होने वाला विकास सभी को नजर आएगा। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत से दूर रहते हुए भी एनआरआई देश के बारे में सबसे ज्यादा चिंता करते हैं। उन्हें देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए जरूर सम्मानित किया जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र भंडारी ने कहा कि मैं एक ऐसे भारत का सपना देखता हूं, जो सुपर पावर हो। एनआरआई, सशक्त महिलाएं, साक्षर कलाकार और विशेषज्ञ इसके स्तंभ हों।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...