दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में मिली जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कांग्रेस ने इसे आम आदमी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बड़ा झटका बताया और कहा कि ये परिणाम पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी संकेत हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस उप चुनाव में कांग्रेस का वोट 22 फीसदी बढकर 30 प्रतिशत के पार पहुंचा है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक जीत करार दिया और कहा कि डेढ़ साल से कम समय में किसी पार्टी को अब तक शायद इस तरह की सफलता नहीं मिली है। माकन ने कहा कि कांग्रेस ने जहां इस उप चुनाव में जबरदस्त वापसी की है तो वहीं आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। उसका वोट 26 प्रतिशत गिरा है जबकि भाजपा का वोट पांच प्रतिशत कम हुआ है। इन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस की वोट में हिस्सेदारी 6.8 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की छवि महज 15 माह में इतनी खराब हुई कि उसका वोट प्रतिशत 26 फीसदी तक गिरा है। यह उसके लिए बड़ा झटका है और इन परिणामों ने पंजाब की जनता को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि उन्हें आने वाले विधानसभा में किस पार्टी को वोट देना है।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...