फूल होली महोत्सव से कृष्णमय हो गया पूरा पण्डाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन
फूल होली महोत्सव से कृष्णमय हो गया पूरा पण्डाल
 janmastmiनई दिल्ली। किसी व्यक्ति के पास धन की कमी भले ही हो, सुख-सुविधाओं की कमी हो परन्तु उसका मन यदि शांत है तो वह व्यक्ति वास्तव में परम सुखी है। इसके विपरित चाहे जीवन में कितना धन ऐश्वर्य, सम्पन्नता हो लेकिन मन में शंति नहीं है तो वह व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह सकता।
उपरोक्त व्याख्यान आज छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा समारोह पूर्वक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिन विश्व विख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने करते हुए श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद् भागवत व्यास पूजन प्रसंगों पर विशेष प्रकाश डाला। भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त सुदामा चरित्र प्रसंग पर कथा का सार समझाते हुए गोस्वामी जी ने फरमाया कि व्यक्ति अपना मूल्य समझे और विश्वास करे कि हम संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो वह व्यक्ति हमेशा कार्यशील बना रहेगा। स्मरण रखना होगा कि बढ़प्पन अमीरी से नहीं बल्कि सज्जनता और ईमानदारी से प्राप्त होता है।
आज विशेष महोत्सव के रूप में फूल होली महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें महाराज श्री द्वारा ‘होली खेल रहे श्री बांके बिहारी’ जैसे अनेक भजनों को बडे़ भाव के साथ गुनगुनाते हुए हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने को विवश कर दिया। श्रोताओं ने फूल होली महोत्सव का खूब आनन्द प्राप्त किया। इस अवसर पर पूरा कथा प्रांगण श्री कृष्णमय हो गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने इस अवसर पर दोहराया कि संस्था का मूल उद्देश्य शिक्षा व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है जिसके लिए वह पूर्व की भांति सदैव प्रयासरत रहेंगें। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी, मण्डोली द्वारा इस मौका पर श्री गोयल का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य व्यक्तियों में दिल्ली परिवहन निगम के निदेशक श्री सी.आर.गर्ग, चांदनी चैंक भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुमन गुप्ता, यमुना विहार विभाग संघ कार्यवाह श्री राम किशन, युमना विहार विभाग सह कार्यवाह श्री अजय, सेवा भारती के श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं श्री संजय गर्ग, यमुना विहार विभाग संचालक श्री रविन्द्र, प्रमुख समाज सेेवी श्री प्रमोद गुप्ता व श्री कौशल मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share Button

Related posts

Leave a Comment