नई दिल्ली। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की हो गई है। बुधवार को पार्टी के छह संगठनात्मक जिलों के संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी घोषणा पार्टी हाईकमान की मुहर लगने के बाद होगी, इसलिए प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार करने वालों को अभी एक-दो दिन और इंतजार करना होगा।
योग्य प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी ने प्रत्येक संगठनात्मक जिले में एक टीम बनाई है। इस टीम में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के साथ ही प्रदेश के पर्यवेक्षक और जिला अध्यक्ष शामिल हैं। टीम के सदस्य प्रत्येक आवेदक का साक्षात्कार करने के साथ ही संबंधित वार्ड के कार्यकर्ताओं से बात कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
बुधवार को यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही पार्टी कॉल सेंटर की रिपोर्ट भी लगभग तैयार हो गई है। इसमें आवेदक द्वारा दिए गए कार्यकर्ताओं के संपर्क नंबर पर कॉल सेंटर से फोन कर पूरा विवरण तैयार किया गया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन जिलों में आवेदकों के साक्षात्कार, वार्डों के सर्वे और कॉल सेंटर की रिपोर्ट तैयार हो गई है वहां अब प्रत्याशियों के नाम तय करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने नई दिल्ली, करोलबाग व चांदनी चौक सहित छह जिलों के पर्यवेक्षकों व जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।
बैठक में कोशिश होगी उक्त जिलों के अधिकांश वार्डों के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए जाएं। जिन वार्डों में ज्यादा दिक्कत होगी वहां से दो से तीन नामों की सूची तैयार की जाएगी, बाद में क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर किसी एक नाम को फाइनल किया जाएगा।
प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर सूची पार्टी हाईकमान के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश से बाहर हैं। अगले एक-दो दिनों में उनके वापस लौटने की उम्मीद है।
उनकी मंजूरी मिलने के बाद सूची घोषित कर दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों के नाम घोषित होने में हो रही देरी से आवेदकों की बेचैनी बढ़ रही है। उनका कहना है कि प्रत्याशी घोषित नहीं होने की वजह से क्षेत्र में जनसंपर्क और प्रचार का काम शुरू नहीं हो सका है।