नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा की सूची 28 मार्च को

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची 28 मार्च को जारी करेगी। इस दिन पहला नवरात्र है जो हिन्दू मान्यता के हिसाब से शुभ कार्य के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण निगम के 272 वार्डों के लिए 23 अप्रैल को मतदान और 26 अप्रैल को मतगणना होगी। इसके लिए प्रत्याशियों को 3 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव के लिए अपने अधिकांश उम्मीदवार घोषित कर दिये हैंद्य वह अपने क्षेत्रों में प्रचार में जुट भी गये हैं। वहीं निगम पर पिछले दस साल से काबिज भाजपा अभी इस मामले में पिछड़ गयी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार क्षेत्र में प्रचार में पूरी तरह जुटने के बजाये अभी टिकट के लिए ही पार्टी मुख्यालय और शीर्ष नेतृत्व की परिक्रमा में जुटे हैं। भाजपा द्वारा वर्तमान निगम पार्षदों को टिकट नहीं देने के फैसले और उसके बाद पार्षदों की मैराथन बैठकों से छनकर आ रही बगावत की खबरों ने पार्टी नेतृत्व को पशोपेश में डाल दिया है। हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या पार्षदों के विरोध को देखते हुए पार्टी अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं का पंच परमेश्वर सम्मेलन है, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। इसके बाद 26 मार्च को उम्मीदवारों के चयन के लिए चुनाव समिति गठित होगी और 28 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बूथ कार्यकर्ताओं को यह सम्मेलन पहले 19 मार्च को तय था लेकिन उसी दिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह घोषित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह सम्मेलन यदि पूर्व घोषित तिथि पर हो गया होता तो संभवत अगले दो-तीन दिन में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाती।

Share Button

Related posts

Leave a Comment