विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर आप से जवाब तलब

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार में भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता की तस्वीर आप के पोस्टर होर्डिंग में लगाने की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने आप से जवाब मांगा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द, गुप्ता की शिकायत पर आयोग ने आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आप ने निगम चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर होर्डिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी भद्दी तस्वीर का इस्तेमाल किया है। गुप्ता ने इसे चुनाव नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये आयोग से आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गुप्ता की दलील है कि राजनीतिक विद्वेष से विरोधी दल के नेताओं का विद्रूप निरऊपण करना आप की चुनावी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया। आयोग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि आप की ओर से अगर निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं दिया गया तो आयोग को गुप्ता की शिकायत पर एकपक्षीय कार्रवाई करनी पड़ेगी। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की सड़कों पर आप की ओर से लगाये गये पोस्टर होर्डिंग में केजरीवाल के साथ गुप्ता की तस्वीर इस्तेमाल की गयी है। इसमें केजरीवाल की बेहतर तस्वीर के साथ गुप्ता की भद्दी तस्वीर दिखायी गयी है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment