डेंगू के तीन नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। राजधानी में मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते डेंगू के तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से एक मामला पूर्वी दिल्ली नगर निगम और अन्य दो मामले अन्य राज्यों से आए मरीजों के हैं। इस वर्ष अब तक चिकनगुनिया के कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस हफ्ते मलेरिया के भी दो मामले सामने आए हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके हजारिका ने बताया कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामले दिल्ली के जिस कोने से भी आ रहे हैं वहां युद्ध स्तर पर मच्छरमार दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। इस मच्छर के प्रजनन को रोकने में आम लोग महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। कॉलोनियों व सोसायटी के ओवरहेड टैंक व वाटर टैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है। लोगों को लगातार बताया जा रहा है कि वे अपने घरों के टैंक व गमलों की जांच करते रहें। पॉश कॉलोनियों में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि लोग अपने घरों में निगम के कर्मचारियों को प्रवेश करने नहीं देते, जिससे मच्छर के प्रजनन का पता नहीं लग पाता। इसलिए इस बार इस बीमारी की रोकथाम के लिए पहले ही लोगों को समझाया जा रहा है।
Share Button

Related posts

Leave a Comment