फिल्म में मनोज मेरा जूनियर, मेरी फिल्म में मिला था गाने का मौका
पटना : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व भाजपा के नेता रविकिशन ने न्यूज चैनल इटीवी से बातचीत में अपने जीवन के कई राज से परदा उठाया है. चैनल से बातचीत में उन्होंने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी से अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजनीतिक दृष्टिकोण के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी मुहिम की भी जमकर तारीफ करते हुए उसे अद्भुत बताया है.
रविकिशन ने अपने साक्षात्कार में कहा कि अमित शाह के आदेश पर उनका भाजपा में आना संभव हुआ है और इसके लिए बिचौलिया की भूमिका मनोज तिवारी ने निभाई. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान अमित शाह व रामलाल जी को लगा कि रवि किशन को पार्टी में लाना चाहिए और उन्होंने इसके लिए मनोज बाबू को कहा कि उन्हें लेकर आइए. और, उसके बाद जो कुछ हुआ वह आप सबके सामने है.
रवि किशन ने मनोज तिवारी को फिल्म इंडस्ट्री में खुद का जूनियर बताया और यह माना कि उनके साथ उनकी 13 सालों तक प्रतिद्वंद्विता चलती रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फिर उनके संबंध अनुकूल हुए. रवि किशन ने बताया कि बनारस में उनकी फिल्म कन्यादान की शूटिंग के दौरान मनोज तिवारी से उसमें एक गाना गंवाया गया. इसके लिए डायरेक्टर सुशील उपाध्याय ने उन्हें बताया और फिर इस पर सहमति बन गयी. उन्होंने कहा कि उस समय मुझे डायरेक्टर ने बताया कि यह बनारस का चर्चित गायक है और इनके एलबम यूपी-बिहार में खूब चलते हैं. रवि किशन ने कहा कि हमारे बीच टसल का कारण हीरो लोगों के पीछे घुमने वाले चमचे हैं, ये लोग हीरो को बर्बाद कर देते हैं.