रामविलास पासवान बीमार, शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे समर्थक

नई दिल्ली (आरके जायसवाल/जनमत की पुकार)। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान हृदय से संबंधित बीमारी के ईलाज के लिए लंदन जाने के कारण कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि पासवान को बगैर विभाग वाले मंत्री का दर्जा दिया गया है। यह दर्जा तब तक के लिए होगा जब तक कि वह बीमार हैं या वह उपभोक्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों के मंत्री के बतौर अपना कार्यभार नहीं संभाल लेते।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पासवान के विभाग का कार्यभार कृषि मंत्री को दिया गया है, अधिकारी ने कहा कि 70 वर्षीय पासवान हृदय संबंधी बीमारी के ईलाज के लिए 14 जून तक लंदन में रहेंगे।
इस बीच बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पासवान के समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होकर देश लौटने की कामना की है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment