सकारात्मक बदलाव लाकर भारत को तरक्की की ऊचाइयों पर पहुंचाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का धान्यवाद : नवीन मेहता
नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं समाजसेवी नवीन मेहता ने गत दिनों भाजपा नीत केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर ट्टजनमत की पुकार’ से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को मिली तरक्की व अन्य पहलुओं पर बात की। नवीन मेहता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक जमीन से जुड़ा एवं देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाला सशक्त राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिनकी आवाज सीधे जनता के दिलों तक पहुंचती है। जिसके पीछे का मूल कारण उनकी दिल से निकले वाली आवाजें हैं। प्रधानमंत्री का हर फैसला सीधे जनहित से जुड़ा होता है। तीन साल की छोटी अवधि में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं से देश की आम जनता सीधे लाभान्वित हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त रसोई गैस की उज्ज्वला योजना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आम लोगों में आर्थिक उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफलतापूर्वक लागू कर एक मिसाल कायम की है।
ज्ञान एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट एवं भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान से लोगों में जागरूकता आयी है और भविष्य में इससे आम नागरिकों को ना सिर्फ स्वच्छ परिवेश मिलेगा बल्कि उनके संस्कार भी अच्छे होंगे, क्योंकि सफाई से तन व मन दोनों पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। नवीन मेहता ने कहा कि पहली बार जब प्रधानमंत्री ने लालकिला से शौचालय व स्वच्छता की बात की, तो कइयों ने उन पर तंज कसा, लेकिन धीरे—धीरे इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। राजनेता के साथ अभिनेता व सामाजिक संस्थाएं भी इस साफ—सफाई अभियान से जुड़कर बेहतर परिणाम की दिशा में कार्य कर रही हैं। हालांकि स्वच्छ भारत अभियान से अभी पूरा देश साफ—सुथरा नहीं हुआ है, लेकिन स्वच्छता के प्रति सरकार के आग्रह से लोगों के मन में साफ—सफाई के प्रति एक चेतना जागृत हुई है।
नवीन मेहता ने कहा कि मोदी सरकार देश के ढांचागत विकास को गति देने के साथ ही विदेश नीति व सामरिक मुद्दों पर भी सफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, तो भारत कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी उनके बंकर ध्वस्त कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये नोटबंदी के फैसले को लायन्स क्लब आई हॉस्पिटल के संस्थापक सदस्य नवीन मेहता ने एक उचित निर्णय बताया और कहा कि यह केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला था। नोटबंदी के बाद एक ओर जहां कालेधन पर अंकुश लगाने में सहायता मिली, वहीं दूसरी और बाहर रखे पैसों के बैंक में आ जाने से सरकार के आयकर में अनुकूल वृद्धि हुई। सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद उपजे कुछेक विपरीत हालात के बावजूद जीएसटी पर पूरे देश में सहमति बना लेना भाजपा नीत सरकार के प्रशासनिक कौशल का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है।