नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश की जीडीपी में भारी गिरावट को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से घटकर 6.1 पर पहुंच गई है। इसलिए अन्य मुद्दों को उठाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इन सभी के अलावा अपनी नाकामी छुपाने के लिए कई अलग तरह के मुद्दों को उठाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने उपाध्यक्ष राहुल का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर जनता के सामने पेश करें। बुधवार को जारी हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में गिरावट को लेकर पीएल पुनिया ने भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 8 की विकास दर की दावा करने वालों को आज देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था पर बोलना चाहिए। कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने जीडीपी के आंकड़ों के लेकर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है, देश की जनता को गुमराह कर रही है। वडक्कन ने कहा कि मुझे यह पता नहीं है कि ये आंकड़े वास्तविकता को दर्शाते हैं या सरकार की वास्तविक छवि प्रस्तुत कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि आंकड़े और जमीनी हकीकत में बहुत अंतर है। केंद्र सरकार के जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक, 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले से उस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2017) की विकास दर चौपट हो गई है। इसके साथ ही सरकार की उन उम्मीद पर पानी फिर गया, जिसमें उन्होंने इस वित्त वर्ष में भी देश की जीडीपी के 7 फीसदी से ऊपर की ग्रोथ दर्ज करने की संभावना जताई थी। भारत एक बार फिर सुस्त जीडीपी ग्रोथ वाले देशों में शुमार हो गया है। गौरतलब है कि चीन सरकार के जनवरी-मार्च, 2017 के जीडीपी आंकड़े 6.9 फीसदी की ग्रोथ दिखा रहे हैं, जोकि भारत के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि इन आंकड़ों का साफ संकेत है कि चीन तेज भागने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर रहा है।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...