चुनाव आयोग वोटर लिस्ट पोलिंग बूथ स्तर पर उपलब्ध कराये: तिवारी

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के नागरिकों से विशेषकर युवाओं को आवाह्न किया है कि चुनाव आयोग द्वारा 1 से 31 जुलाई के बीच चल रहे विशेष मतदाता पंजीकरण एवं संशोधन अभियान के दौरान अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करें या इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की त्रुटि को ठीक करवानें पर ध्यान दें। तिवारी ने कहा है कि पूर्व विधायक श्री सुभाष सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर बीएलए-1 और बूथ स्तर पर बीएलए-2 नियुक्त किये गये हैं जो स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद करेंगे। तिवारी ने कहा है कि इस वर्ष चुनाव आयोग ने दिल्ली में पोलिंग बूथ स्तर के स्थान पर विशेष नियुक्त स्थानों पर वोटर लिस्ट रखीं हैं जिसके चलते लोगों को असुविधा हो रही है। तिवारी ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा है कि वह इस नई नीति की विवेचना करें और जनता के हित में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पोलिंग बूथों के अनुसार वोटर लिस्ट रखी जाये।

Share Button

Related posts

Leave a Comment