प्रसिद्ध समाजसेवी नंदलाल चचड़ा की चौथी पुण्यतिथि पर कीर्तन पाठ का आयोजन

सैकड़ों राजनेताओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किये गये पूर्व कांग्रेस नेता

नई दिल्ली। 3 जुलाई को रानीबाग निगम वार्ड के पूर्व पार्षद देवराज अरोड़ा के पिता प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. नंदलाल चचड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के बड़े राजनेताओं के साथ ही क्षेत्र के अनेकों गणमान्य उपस्थित हुए।


सोमवार को पूर्व कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी नंदलाल चचड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर रानीबाग के ऋषिनगर स्थित झंग भवन में कीर्तन व सहज पाठ भोग का आयोजन हुआ। जिसमें भाई मंजीत सिंह लाल ने कीर्तन पाठ किया। स्व. नंदलाल चचड़ा की याद में तीन घंटे तक चले कीर्तन पाठ के दौरान झंग भवन का निचला हॉल लोगों से खचाखच भरा था। इस दौरान महिला, पुरूष, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों ने एकाग्रचित होकर कीर्तन पाठ सुनते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्व. बीरा बाई के पति रानीबाग निवासी स्व. नंदलाल चचड़ा के पारिवारिक जनों पुत्र — पूर्व पार्षद देवराज अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा, अश्विनी अरोड़ा, पुत्रवधू नीलम अरोड़ा व अन्य द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सैकड़ों राजनेताओं, समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं रानीबाग के सामान्य निवासियों ने एकजुट होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।


कीर्तन पाठ के उपरांत लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया गया था, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने चखा। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी स्व. नंदलाल चचड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, कमलकांत शर्मा, हरिकिशन जिंदल, पार्षद शशि वंदना जेटली, रोशन लाल आहूजा, मनोज यादव, सत्येन्द्र शर्मा, एन राजा, इन्द्र गुलाटी, बनवारी लाल नागपाल, जोगेन्द्र खट्टर, स्वर्ण धवन, प्रेम अरोड़ा, राज कुमार अरोड़ा, एके तिवारी व अन्य पहुंचे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment