नई दिल्ली। हाई कमान से मिले निर्देश के बाद इन दिनों दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पार्टी की मजबूती के लिए आपसी मनमुटाव से हटकर काम करने में जुट गए हैं। बुधवार को इसी दिशा में पूर्व के प्रदेश पदाधिकारियों समेत कई कद्दावर पूर्व विधायकों व अन्य पूर्व संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
माना जा रहा है कि तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ चुनिंदा चेहरों को पार्टी बड़ी जिम्मेवारी भी सौंप सकती है। चर्चा है कि कद्दावरों का साथ लेकर तिवारी पार्टी के भीतर और बाहर अपने को न केवल मजबूत करना चाहते हैं, बल्कि आंतरिक कलह पर भी विराम लगाने की योजना में हैं।
वैसे हाल ही में केंद्र की ओर से निर्देश दिया गया है कि दिल्ली में पार्टी की मजबूती के लिए विभिन्न योजनाओं के आधार पर विशेष कमेटियां गठित की जाएं। ऐसी उन्नीस कमेटी बनाने के लिए कहा है, जो लोगों को योजनाओं की जानकारी दे और उसके लाभ भी दिलवाए। हालांकि बुधवार की बैठक में इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया गया।
लेकिन पुराने कद्दावर नेताओं को आमंत्रित करने और उनके साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किये जाने व सुझाव मांगे जाने को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में उन इलाकों के नेताओं को विशेषतौर पर बुलाया गया, जहां आने वाले समय में आप की ओर चुनौती मिल सकती है अथवा पार्टी की आंतरिक कलह के कारण जिन इलाकों में भाजपा की स्थिति बेहतर नहीं आंकी जा रही है।