सरकार के लिए अच्छा और आम आदमी के लिए बुरा है जीएसटी : सिब्बल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जीएसटी सरकार के लिए अच्छा और आम आदमी के लिए बुरा है तथा इसके माध्यम से सरल कर को अलविदा कह दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी गुडबाई टु सिंपल टैक्स : सरल कर को अलविदा : है न कि यह गुड एंड सिंपल टैक्स :अच्छा एवं सरल कर: है जैसा कि प्रधानमंत्री ने इसे परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार पर बुरा असर पड़ा है तथा देश भर के छोटे एवं मझाोले व्यापारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, जीएसटी के पीछे विचार था कि यह एक सरल कर होगा। संप्रग सरकार भी यही चाहती थी। यह सरकार के लिए अच्छा है और आम आदमी के लिए बुरा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, जब भी इस सरकार ने देश के बुनियादी आर्थकि ढांचे में बदलाव के लिए कोई बड़ा बदलाव करती है तो लोग नाराज हो जाते हैं और प्रधानमंत्री विदेश चले जाते हैं।

उन्होंने कहा, बहुपक्षीय जीएसटी का लागू किया जाना अमीरों के लिए, अमीरों द्वारा एवं अमीरों की ओर से है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों एवं छोटे व्यपारियों के खिलाफ है जो सरकार की तैयारिया नहीं होने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस जीएसटी कानून के लिए जोर डाल रही है जिसकी उसने पहले परिकल्पना की और यह तभी होग जब उसकी सरकार केन्द्र में साा में आयेगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment