अनधिकृत कालोनियों में नहीं होगी तोड़फोड़ : मनोज तिवारी

नई दिल्ली। अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मकानों में नगर निगम की ओर से कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही गरीबों के हितों की रक्षा करती रही है। ऐसे में अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले ऐसे लोगए जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से निजी जमीन पर मकान बनाए हैं, नगर निगम की ओर से उन मकानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन जिन्होंने सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकारी एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र है। वह देर शाम विजय विहार वार्ड के फेजख्नएक के डी ख्न14 ब्लाक में क्षेत्रीय पार्षद मनीष चौधरी के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के विकास के पथ पर ले जाने के लिए पूरी तरह से अग्रसर है। सरकार की सोच है कि विकास की मुख्यधारा में समाज के हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है। यही कारण है कि केंद्र सबका साथ सबका विकासश् के नारे के साथ समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह लोगों को उन योजनाओं के बारे में बताए, उन्हें उनका लाभ भी दिलाएं।
इस मौके पर बतौर अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मलिक ने कहा कि जनता ने जिस अपेक्षा के साथ भाजपा को नगर निगम में दोबारा सत्ता सौंपी है, उन अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा और नगर निगम से जुड़ी हर समस्याओं को समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पार्षद मनीष चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री, वेदपाल मान, रंजीत प्रधान, नवल किशोर झा, ठाकुर चंदन सिंह, भोला साहू, डॉण् राजीव पांडेय, केदार गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment