नेत्रहीनों का सामुहिक विवाह समारोह, सुप्रसिद्ध समाजसेवी संजय मलिक ने दिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद

  • आरके जायसवाल

नई दिल्ली। पिछले दिनों नवयुवक नर सेवा संघ द्वारा निर्धन एवं नेत्रहीन युवक—युवतियों का विवाह समारोह का आयोजन आउटर रिंगरोड, शिवा मार्केट पीतमपुरा में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनसाधारण को प्रेरणा मिलेंगी। साथ ही समाज में जनसेवा और उच्च संस्कार आएंगे।
समारोह में सुप्रसिद्ध समाजसेवी संजय मलिक अपने धर्मपत्नी सीमा मलिक के साथ नवदंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके जीवन में सुख समृद्धि की कामना की।
संजय मलिक ने जनमत की पुकार से बातचीत में युवकों के प्रयास की सराहना की और आगे बताया कि जनसेवा के कार्यक्रमों में युवकों को आगे आना चाहिए। इससे समाज में नई चेतना का संचार होगा।
वहीं युवा समाजसेवी रूप सिंह ने बताया कि  संस्था सामाजिक गतिविधियों के कामों में लंबे समय से काम कर रही है। इसमें कई युवा निःस्वार्थ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जयेन्द्र डबास, जयकिशन भारद्वाज, मनुदेव शर्मा, श्रवण सिंगला, अशोक बंसल, रूप सिंह, अनिल अग्रवाल, सुभाष, रामनिवास गर्ग आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment