पश्चिम बंगाल से लाई गई 2 किशोरियों को पुलिस ने कराया मुक्त, महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष प्लेस में बंधक बनाकर घरेलू सहायिका के काम में लगाई गई दो किशोरियों को मुक्त कराया है। मामले में पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है।

महिला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मथेली इलाके से दो किशोरियों को अच्छे वेतन का झांसा देकर दिल्ली लाई थी। ढाई साल से उनक परिजनों से कोई संपर्क नहीं था। महिला ने इनमें एक किशोरी को अपने घर में रख लिया था। दूसरी की उसने करोलबाग इलाके में कारोबारी के घर बतौर घरेलू सहायिका नौकरी लगवा दी, लेकिन उसका वेतन खुद रख लेती थी। मामले में पीड़िता के परिजनों ने बंगाल पुलिस से शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पूर्व एक एनजीओ ने नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआइ प्रमोद को दी गई थी। जब पुलिस लक्ष्मी के घर गई तो वहां एक किशोरी मिली, जो उन्हें देखते ही रोने लगी।

पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और छापा मारकर दूसरी किशोरी को भी छुड़ा लिया। पुलिस ने दोनों किशोरियों और महिला को बंगाल पुलिस को सौंप दिया है। जांच में पता चला कि लक्ष्मी पहले भी मानव व्यापार के मामले में जेल जा चुकी है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment