दिल्ली के मस्जिदों से हटाये जा सकते हैं लाउड स्पीकर

नई दिल्ली। लगातार बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के चलत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने सख्ती दिखाते हुए दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर कहा है कि वह पूर्वी दिल्ली स्थित सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों पर अपनी नजर बनाए रखे। अगर किसी भी मस्जिद का लाउडस्पीकार ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 वहीं, इस मामले को लेकर एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को इस नियम के उल्लघंनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही मस्जिदों की ओर से पेश किए गए वकीलों की तरफ से कहा गया कि मस्जिदों की ओर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ध्वनि प्रदूषण के मानकों के अनुसार किया जा रहा  है। दूसरी ओर दिल्ली सरकार और डीपीसीसी की तरह से पेश हुए वकील ने एनजीटी को इस  मामले में बताया कि वे निर्देशों के चलते ही निगरानी रखेंगे और  साथ ही नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

एनजीटी की तरफ से यह निर्देश एक एनजीओ द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई के आधार पर आया है। एनजीओ द्वारा की गई शिकायत में  इलाके की कुछ मस्जिदों के लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लघंन कर रहे है। जिससे होने वाले शोर के चलते वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share Button

Related posts

Leave a Comment