हर घर में बिजली पहुंचने का सपना होगा पूरा, PM मोदी आज लॉन्च करेंगे ‘सुभाग्य योजना’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार के दिन सुभाग्य योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसके तहत उनका हर घर में बिजली पहुंचाने का मकसद पूरा होगा। अपने तीन साल पूरे कर चुकी मोदी सरकार की इस योजना का काफी महत्व है। वहीं, सूत्रों की माने तो इस योजना के केंद्र सरकार 17,000 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है। आज का दिन वैसे भी बेहद खास है क्योंकि आज के दिन पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की  जयंती है।

इस योजना के तहत केंद्रीय ऊर्जा सचिव ए.के. भल्ला के अनुसार पीएम मोदी ने 2015 में 1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था। जिसके तहत बीते स्वतंत्रता दिवस तक 10,000 गांवों को बिजली का कनेक्शन मिल चुका है।

वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने खेल को लेकर भी एक बड़ी योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत  केंद्रीय कैबिनेट ने खेलो इंडिया को मंजूरी दी थी।  खेलो इंडिया की शुरुआत 2016 में हुई थी उस वक्त उसका बजट 500 करोड़ था। जिसे बढ़ाकर अब 1756 करोड़ किया गया है, जो की 2017-18 से 18-19 तक का है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment