जनमत की पुकार ब्यूरो
नई दिल्ली। में घनश्यामदास गुप्ता व उनकी टीम को इस बार बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इनके समर्थन में जो भी जनसभा हो रही है वहां सारी की सारी कुर्सियां खाली देखने को मिल रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्र्स्टी इनसे कितना नाराज बैठे हैं। ट्टजनमत की पुकार’ समाचार पत्र के संवाददाता जब इनके कार्यालय पहुंचा तो पाया कि इनके कार्यालय में पिछली बार चहल—पहल देखेने को मिलती थी इस बार इसका विपरित देखने को मिल रही है।
प्रधान पद के उम्मीदवार घनश्याम गुप्ता ने जो पिछले चुनाव में वायदा किया था उसका एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इसलिए इसबार इन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ सकता है।
पाठको हम आपको प्रत्येक दिन श्री अग्रसेन इन्टरनेशनल हॉस्पिटल चुनाव में हो रही गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे। हम आपको अगले अंक में यह भी बताएंगे कि इस चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार घनश्याम गुप्ता के साथ पिछले चुनाव में साथ रहे कौन—कौन से ट््रस्टी उनसे नाराज होकर इस बार के चुनाव में सुरेश पोद्दार के टीम का साथ दे रहे हैं। (अगले अंक में विस्तार से)