RK Jaiswal
नई दिल्ली। नेता और जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाने वाली पूर्वी निगम की सात महिला पार्षद अभिनय में हाथ आजमाएंगी। रामलीला के मंच लोगों को सामाजिक विषमताओं और कुरीतियों को दूर करने का संदेश देंगी। श्री रामलीला कमेटी, इंद्रप्रस्थ विस्तार के चेयरमैन दलील बिंदल ने बताया कि रामलीला के दौरान 16 अक्टूबर को श्रीराम विवाह के बाद सीता व उनकी बहनों की विदाई के मौके पर पार्षद लता गुप्ता, गीता शर्मा, सत्या शर्मा, रेखा रानी, राजकुमारी, अंजना शर्मा और इशरत जहां जनकपुरी की वरिष्ठ महिलाओं की भूमिका में होंगी। ये सभी सीता माता को स्वच्छता, वरिष्ठ जनों का सम्मान व कन्या जन्म सुरक्षा आदि की शिक्षा देंगी। रामलीला के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कि रामलीला महोत्सव में सेल्फी लेने की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन रामलीला की समाप्ति के बाद 30 मिनट तक कलाकार अपनी पूर्ण वेशभूषा में मंच पर उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए तीन श्रेणियों सदस्य, दानदाता व साधारण दर्शकों के बीच लॉटरी निकालकर सेल्फी लेने की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए रोज साढ़े आठ से नौ बजे के बीच कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला में हर साल रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के अलावा चैथा पुतला भी जलाया जाता है, जो ज्वलंत समस्याओं पर आधारित होता है। इस बार सांप्रदायिक द्वेष, रोडरेज और नशाखोरी विषय में किसी एक पर लोगों द्वारा दिए गए वोट से चयन किया जाएगा। इसके अलावा 200 सिविल डिफेंस के लोग व 20 बाउंसर मेले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी भी होगी, जो प्रदूषण रहित होगी। वहीं मुख्य द्वार लाल किला पर आधारित होगा, जबकि वीआईपी गेट जयपुर के त्रिपोलिया गेट की तर्ज पर बनेगा।