नैफेड के डायरेक्टर श्री अशोक ठाकुर ने कहा की भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री आसिम मोहम्मद खान को हटाना जाना काफी नहीं है ये दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का अपनी सरकार की कारगुजारियों पर पर्दा डालने का प्रयास है आज दिल्ली सरकार प्याज, पानी का ठेका देने में गड़बड़ी, वाटर बेन्डिंग मशीन और विज्ञापन जैसे अनेक मामलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी है और ये सभी फैसले केजरीवाल के नेतृत्व में लिए गए हैं जैसा कि हम सब जानते हैं की नीति आयोग की रिपोर्ट से ये स्पष्ट हो गया है कि प्याज की बिक्री में हजारों करोड़ का हेरफेर हुआ है और ये मेरी बात की पुष्टि करता है मैं लगातार कह रहा था कि दिल्ली सरकार का बाजार में कम प्याज उतारना, सस्ता प्याज उपलब्ध होने के बाबजूद मंडी व्यापरियों से ४५ रूपये में विकवाना, मदर डेयरी को सब्सिडी न देना, इसी रणनीति का हिस्सा था ताकि बाजार में प्याज के दाम ऊँचे बने रहें और चंद लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके इसके अलावा व्यापारियों के दबाब में नैफेड से सस्ती दालें नहीं खरीदना भी उसी रणनीति का हिस्सा है परिणाम स्वरूप आज दालों के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और जिसका लाभ चंद व्यापारी उठा रहे हैं जिनके केजरीवाल सरकार से सीधे सम्बन्ध हैं और इन व्यापारियों का सरकारी बैठकों में जाना इसका जीता जागता प्रमाण है इसलिए मेरी मांग है कि पिछले पांच महीनों में दिल्ली की केबिनेट एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा लिए गए सभी फैंसलों को जाँच सी बी आई से करायी जानी चाहिए साथ ही तथ्यों से छेड़छाड़ न हो,कागजों में हेराफेरी न हो और जाँच निष्पक्ष हो सके इसके लिए केबिनेट का मुखिया होने के नाते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और तब तक अपने पद से दूर रहना चाहिए जब तक की सी बी आई अपनी जाँच पूरी न कर ले ।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...