नेपाल बने हिन्दू राष्ट्र : नेपाली दूतावास पर प्रदर्शन

Jyoti Mishra
नई दिल्ली। नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर आज राष्ट्रवादी शिवसेना और यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने नेपाली दूतावास पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में नेपाली राजदूत को नेपाल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया। एक अलग ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रस्तुत कर उनसे आग्रह किया कि नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दबाव बनाएं।
hinduनेपाली दूतावास पर प्रदर्शनकारियांे को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के महासचिव श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि भारत नेपाल का अभिन्न मित्र है। नेपाल के दुःख सुख में भारत ने हमेशा बड़े भाई की भूमिका निभाई है। चीन के दबाव के नेपाली सरकार वहां रह रहे हिन्दू बहुत जातियों को अलग थलग करके उन्हंे दबाने में लगी है जिसे भारत का 100 करोड़ हिन्दू सहन नहीं करेगा। यदि मधेसी समुदाय एवं अन्य जनजातियांे के हितों पर कोई अत्याचार किया गया तो हिन्दुस्तान के हिन्दू संगठन संतों के नेतृत्व में देश व्यापी आंदोलन शुरू कर देंगे। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के उपाध्यक्ष व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि भारत का बच्चा-बच्चा नेपाल को सिर्फ हिन्दू राष्ट्र ही देखना चाहता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूएचएफ के उपाध्यक्ष श्री अनिल आर्य ने कहा कि हिन्दुस्तानियों को नेपाल में हिन्दू राष्ट्र से कम बर्दाश्त नहीं होगा। श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि नेपाल को तत्काल हिन्दू राष्ट्र घोषित करना भविष्य में नेपाल के हित में ही रहेगा।
प्रदर्शनकारियांे में सर्वश्री विनोद जैन, चै. ईश्वर पाल सिंह तेवतिया, राधाकांत वत्स, महंत श्याम गिरी महाराज, बाबा श्याम नाथ, जी.के. रात्रा, जयप्रकाश बघेल, नत्थू राम, प्रवीन गोयल, सरदार योगेन्द्र सिंह, बजरंग बहादुर, श्रीकांत, हनुमान प्रसाद, राम नरेश, संजोग, रविन्द्र जैन, श्रीमति सुमन शर्मा सहित कई संतों व हिन्दू संगठनांे के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
Share Button

Related posts

Leave a Comment