नई दिल्ली। चांदनी चैक से भाजपा सांसद और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गुरुवार को एक हादसे का शिकार होते-होते बच गए। अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे हर्षवर्धन जब स्थानीय लोगों की मांग पर वह एक झुग्गी की छत पर जाकर कुछ देख रहे थे, तभी अचानक झुग्गी पर लगी टीन की छत ढह गई। लेकिन, इससे पहले कि हर्षवर्धन ऊंचाई से नीचे गिरते, उनके साथ मौजूद एक शख्स ने उनका हाथ थाम कर उन्हें गिरने से बचा लिया। हालांकि, इस घटना के बाद भी हर्षवर्धन ने अपना दौरा जारी रखा। मॉडल टाउन से भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने बताया कि गुरुवार की सुबह डॉ. हर्षवर्धन इस इलाके के दौरे पर आए थे। उन्हें संगम पार्क वार्ड में स्थित लाल बाग का झुग्गी एरिया का राउंड लगाना था और साथ ही वहां घरों में सोलर लाइट के पायलट प्रॉजेक्ट का उद्घाटन भी करना था। उसी दौरान सुबह 11ः30 बजे के करीब यह घटना घटी। जब डॉ. हर्षवर्धन स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, उसी दौरान एक शख्स के अनुरोध पर वह पास ही मौजूद एक झुग्गी की छत पर चले गए। उसी दौरान झुग्गी की छत ढह गई। इससे पहले कि डॉ. हर्षवर्धन करीब 10-11 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरते, उनके साथ मौजूद एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें गिरने से बचा लिया। इस घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन डॉ. हर्षवर्धन ने सभी को धैर्य बनाए रखने की अपील करके हालात संभाल लिए। बाद में अपना दौरा जारी रखते हुए वह आगे निकल गए। देर शाम मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि डॉ. हर्षवर्धन लाल बाग की झुग्गियों में शुरू किए गए सोलर लाइट प्रॉजेक्ट का मुआयना करने गए थे। उनके साथ विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इन लाइटों के माध्यम से घनी आबादी वाली झुग्गी, बस्तियों में लाइट की सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...