AAP का दावा, मातृत्व केंद्र की जमीन पर बन रहा शॉपिंग सेंटर

msid-57257356,width-400,resizemode-4,kejriwalनई दिल्ली! दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) ने दावा किया कि एनडीएमसी रानी बाग स्थित मातृत्व और बाल कल्याण केंद्र परिसर में ‘शॉपिंग सेंटर ‘ बना रही है। इसने सोमवार को बीजेपी के शासन वाले एनएमडीसी पर महिलाओं के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया।

पार्टी ने कहा कि राजस्व इकट्ठा करने के लिए उठाया गया यह गलत फैसला है। आप ने कहा कि महिलाओं के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के बजाय उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ऐसे समय में यह गलत कदम उठाया है, जब भारत का मातृत्व मृत्यु दर बहुत अधिक है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हालांकि कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार के ‘शॉपिंग सेंटर’ के निर्माण का फैसला नहीं किया गया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि जो भी बीजेपी का विकास मॉडल देखना चाहता है, उसे उत्तरी दिल्ली नगर निगम को देखना चाहिए। वहीं, बीजेपी ने आप के दावों को खारिज किया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment