नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच टकराव अक्सर सामने आता रहता है, लेकिन इस बार मामला कुछ और लग रहा है. दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की है.
इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के दीक्षांत समारोह में एलजी वीके सक्सेना और सीएम दोनों एक ही मंच पर नजर आए. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए एलजी वीके सक्सेना ने अपने भाषण में खुले मंच से आतिशी की जमकर तारीफ की तो, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आईना भी दिखाया.
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से 1000 गुना ज्यादा बेहतर हैं. हालांकि सक्सेना ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया. लेकिन, उनका इशारा केजरीवाल की तरफ ही था. उनका साफ तौर पर कहना था कि आतिशी अरविंद केजरीवाल से एक हजार गुना बेहतर सीएम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला है. उन्होंने कई कामों को लेकर आतिशी की तारीफ की. एलजी वीके सक्सेना ने यह सभी बातें मुख्यमंत्री आतिशी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर योगेश सिंह की उपस्थिति में कहीं. मंच पर भी एलजी और आतिशी बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करते नजर आए.
सक्सेना ने अपने संबोधन में यह बताया कि कैसे एक महिला के रूप में आतिशी ने लिंग भेद की दीवार को तोड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया है. उनके अनुसार, एक महिला का मुख्यमंत्री होना न केवल दिल्ली के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह सभी युवतियों के लिए प्रेरणा भी है. उन्होंने छात्रों को आत्म-उत्तरदायित्व, परिवार की जिम्मेदारी, समाज और राष्ट्र की सेवा की महत्वता के साथ-साथ स्वयं को एक सशक्त महिला के रूप में साबित करने की सलाह दी.