बीजेपी के दिग्गज लड़ेंगे एमसीडी चुनाव !

msid-57181827,width-400,resizemode-4,bjpनई दिल्ली!  अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी में भी मंथन शुरू हो चुका है। इस बात की संभावना है कि पार्टी के प्रदेश दिग्गजों को इस चुनाव में उतारा जाए। इस मसले पर आरएसएस में विचार-विमर्श चल रहा है। प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी जल्द ही चुनाव कमिटी बनाने जा रही है। फिलहाल टिकट पाने के लिए वर्तमान पार्षद व नेता हाईकमान के नेताओं और आरएसएस कार्यालय की गणेश परिक्रमा में जुट गए हैं।  राजधानी की तीनों नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा है। लेकिन इस बार निगम चुनाव खासे दिलचस्प होने जा रहे हैं। उसका कारण है कि इस बार चुनाव में कांग्रेस तो शिरकत कर ही रही है, आम आदमी पार्टी भी पूरी गंभीरता से अपने प्रत्याशी उतारने की कवायद में जुट गई है। प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस और आप में लगातार एक्सरसाइज चल रही है, लेकिन बीजेपी में शांति नजर आ रही है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बीजेपी में भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन चल रहा है ओर रणनीति बनाई जा रही है कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में किस तरह इतिहास को दोहराया जाए। गौरतलब है कि पिछले दस साल से बीजेपी का एमसीडी पर कब्जा है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment