नई दिल्ली। डेंगू के प्रकोप के बीच स्वाइन फ्लू ने दिल्ली-एनसीआर मे दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित बुजुर्ग महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। महिला मूलरूप से हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली थी। महिला का पिछले दस दिनों से महिला का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली के अस्पतालों मे अब तक स्वाइन फ्लू के आठ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू पीड़ितों के लिए सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सरकार पहले ही अस्पतालों मे तैयारी के लिए निर्देश जारी कर चुकी है। इसके मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आरएमएल अस्पताल में तैयारियो का निरीक्षण करेगे। आरएमएल अस्पताल मे अब तक स्वाइन फ्लू का एक भी मरीज नही पहुंचा है। सफदरजंग अस्पताल में दो मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले मरीज को भर्ती किया गया था जिसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा 2 अक्टूबर को फरीदाबाद की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को भर्ती किया गया था जिसकी 12 अक्टूबर को मौत हो गई। एम्स में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने चुके हैं, जिसमें से दो दिल्ली के रहने वाले है। गंगाराम अस्पताल मे भी पिछले दिनो दो मरीजो को भर्ती कराया गया था।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...