दिल्ली में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बुजुर्ग की मौत

नई दिल्लीswine-flu। डेंगू के प्रकोप के बीच स्वाइन फ्लू ने दिल्ली-एनसीआर मे दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित बुजुर्ग महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। महिला मूलरूप से हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली थी। महिला का पिछले दस दिनों से महिला का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली के अस्पतालों मे अब तक स्वाइन फ्लू के आठ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू पीड़ितों के लिए सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सरकार पहले ही अस्पतालों मे तैयारी के लिए निर्देश जारी कर चुकी है। इसके मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आरएमएल अस्पताल में तैयारियो का निरीक्षण करेगे। आरएमएल अस्पताल मे अब तक स्वाइन फ्लू का एक भी मरीज नही पहुंचा है। सफदरजंग अस्पताल में दो मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले मरीज को भर्ती किया गया था जिसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा 2 अक्टूबर को फरीदाबाद की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को भर्ती किया गया था जिसकी 12 अक्टूबर को मौत हो गई। एम्स में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने चुके हैं, जिसमें से दो दिल्ली के रहने वाले है। गंगाराम अस्पताल मे भी पिछले दिनो दो मरीजो को भर्ती कराया गया था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment