मुंबई। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच कलह दिन ब दिन तेज होती जा रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। राउत ने कहा कि कुलकर्णी व गुलाम अली पर पीएम का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। यही नहीं शिवसेना नेता ने कहा कि यह बयान देश के पीएम का है न कि हमारे प्रिय नरेंद्र मोदी का है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी अखबार के दिए इंटरव्यू में गुलाम अली व सुधींद्र कुलकर्णी की घटना पर अफसोस जताया था। पीएम ने कहा था कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। संजय राउत ने पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जिस नरेंद्र मोदी जी की पहचान विश्व में गोधरा की वजह से हुई थी और उसी वजह से हम मोदी जी का आदर करते हैं। राउत ने कहा कि मोदी जी ने गुलाम अली और कसूरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है, यह हम सबके लिए दुर्भाग्य की बात है। गौरतलब है कि शिवसैनिकों ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब लॉन्च कराने वाले सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। इस घटना की चारों तरफ निंदा हुई थी। भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में दोनों के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतभेद खुलकर सामने आए हैं।वर्तमान हालात को देखकर आने वाले दिनों में इनके संबंध किस दिशा में बढ़ते हैं ये देखने वाली बात होगी।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...