मुंबई। एक तरफ प्याज अपनी बढ़ी हुई कीमत की वजह से आंखों में आंसू ला रही है तो दूसरी तरफ नवी मुंबई में प्याज सड़ रही है। प्याज व्यापारियों का आरोप है कि जेएनपीटी में कस्टम क्लियरेंस में देरी की वजह से विदेशों से आयात की गई लाखों की प्याज सड़ रही है। एपीएमसी थोक मंडी में ऐसी ही एक खेप मे आई प्याज सड़ी हुई निकली। विदेशों से प्याज आयात करने वाले व्यापारी संतोष पेंडणेकर का कहना है कि मई में जब प्याज महंगी हुई तो विदेशों से खासकर मिस्र, तुर्की और ईरान से प्याज मंगाई जाने लगी। शुरू में तो कस्टम क्लियरेंस में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब काफी देरी हो रही है, जिसके चलते आज भी तकरीबन 100 कंटेनर प्याज जेएनपीटी में पड़ी हुई है। पिछले दिनों 30 कंटेनर जब कस्टम क्लियरेंस के बाद मंडी पहुंचे और उन्हें खोला गया तो ज्यादातर प्याज सड़ चुकी थी। एक कंटेनर के पीछे 8 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं प्याज की कीमत आज भी 50 रुपये प्रति किलो है। व्यापारियों का दावा है कि अगर आयात की गई प्याज समय से क्लियरेंस होकर बाजार में आए तो कीमत आधी हो सकती है, जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...