पीतमपुरा में स्लम एरिया के युवकों ने लगाई दौड़

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत पीतमपुरा में रविवार को तीसरी स्लम दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत कस्तूरबा गांधी पॉलीटेक्निक से हुई, जो पीतमपुरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तक दो किलोमीटर तक चली। दौड़ में भाग लेने वालों को केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री विजय गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि गोद लें एक स्लम अभियान के तहत दिल्ली में कुल 11 ऐसी दौड़ आयोजित होंगी।

इस दौड़ का मकसद स्लम एरिया में रहने वाले युवाओं की प्रतिभाओं को सामने लाना है। इन लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए लोगों को एक-एक स्लम एरिया को गोद लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जीवन में हम रोज दौड़ते हैं, लेकिन एक विशेष उद्देश्य के लिए दौड़ना जीवन को सार्थकता देता है। केंद्रीय विज्ञान, तकनीक व पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए स्लम एरिया के युवाओं से पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्लम एरिया के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले विजय गोयल की इस पहल को पूरा सहयोग देंगे।

इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह स्लम एरिया के विकास की दौड़ है। यहां के युवा कठिन परिश्रम की आदत डालें, जिससे वे कल के भारत के बेहतरीन खिलाड़ी और एथलीट बन सकें। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन समेत कई दिग्गज मौजूद थे। स्लम दौड़ का समापन 29 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment