आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश देकर दी ईद की मुबारकवाद

नई दिल्ली। 26 जून सोमवार को ईद के मुबारक मौके पर शकूरपुर में सरस्वती विहार वार्ड नं. 65 के निगम पार्षद नीरज गुप्ता एवं पश्चिम विहार वार्ड नं. 67 के पार्षद विनीत वोहरा ने अकीदतमंदों के घर पहुंचकर उन्हें ईद—उल—फितर की मुबारकवाद दी। पार्षदों ने लोगों से क्षेत्र में आपसी भाईचारा, अमन व शांति कायम रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर पार्षदों को मुस्लिम टोपी एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते भाजपा नेता फइमुद्दीन सैफी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment