आज दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र, बीजेपी करेगी घेराव

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो जाएगा। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। वहीं, दिल्ली बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी।

सूत्रों की मानें तो यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है क्योंकि हाल ही में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच करने की अनुमति दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग को दी है।

आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी जांच, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन पर हुए सीबीआई छापे सहित अन्य विषयों पर हंगामा कर सकते हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की कथित लापरवाही से जुड़ी रिपोर्ट भी याचिका समिति रख सकती है।

इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में कोई चर्चा हो या प्रस्ताव पारित हो। वहीं गत् दिनों दिल्ली के मंत्रियों के यहां पड़े सीबीआई के छापे पर भी चर्चा हो सकती है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि 2 दिवसीय सत्र में नियम 280 के तहत सदस्य  समस्याएं रखेंगे। इसके अलावा भूमिहीन परिवारों को ग्रामसभा की जमीन पर दिए गए प्लॉट का मालिकाना हक देने की मांग पर चर्चा होगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment