महागठबंधन पर संकटः

जदयू ने कहा भाजपा के साथ सहज था गठबंधन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जोरों पर है। एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी हो रही है, सभी पार्टी के नेता राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे है। जो आलोचना करता है उसका जवाब लिए दूसरा नेता तैयार रहता है। कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद के बयान पर जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने पलटवार किया है और गठबंधन को लेकर बयान दिया है।

जेडीयू नेता ने गठबंधन को लेकर कहा कि जब उनका बीजेपी के साथ गठबंधन था तभी उनकी पार्टी काफी सहज थी। इस समय पर इस तरह का बयान ये साफ-साफ दिखाता है कि बिहार में गठबंधन पर आच आ सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि हम पांच साल तक इस गठबंधन को चलाना चाहते थे।

लेकिन इस तरह के बयान(गुलाम नबी आजाद) को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वो कांग्रेस नेता आजाद के बयान से नाराज है और उन्होंने गठबंधन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किए जिसमें कहा कि पार्टी नेहरू और गांधी के सपनों को पूरी नहीं कर पा रही है। वो दूसरी पार्टियों को सुझाव देना बंद करे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment