आदर्श रामलीला कमेटी में हुआ सीता स्वयंवर का मंचन

ashok vihar

 

आरके जायसवाल (जनमत की पुकार)

अशोक विहार। रामलीला मैदान अशोक विहार में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की लीला का भव्य मँचन प्रारम्भ किया गया। लीला में सर्वप्रथम श्री गणेश वन्दना के उपरान्त अहिल्या उधर, सीता स्वयंवर व लक्ष्मण—परशुराम संवाद् का मंचन लीला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। सीता स्वयंवर का भव्य दरबार मथुरा/वृन्दावन के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। सभी दृश्य मनोहारी व सजीव प्रतीत हो इसके लिए लेजर लाईट आदि विशेष तकनीकि इस अवसर पर लीला के संरक्षक मांगेराम गर्ग ने कहा कि रामराज की स्थापना की शुरूआत हमें अपने से ही आरंभ करनी होगी, तथा जिस प्रकार हमें स्वस्थ रहने के लिए जैसे स्वस्थ वातावरण की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार से हम सभी का कर्तव्य है कि हम वातावरण को साफ—स्वच्छ रखे और स्वस्थ भारत स्वस्थ भारत को साकार रूप प्रदान करने में अपना योगदान दें तथा कर समाज के लिए प्रेरणा—स्त्रोत बनें। समाज के सभी लोगों को इसमें अपना योगदान अवश्य देना चाहिए तथा अपने समाज को आदर्श स्वरूप प्रदान करना चाहिए जो सभी के लिए एक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री श्याम जाजू—राष्ट्रीय मंत्री भाजपा. ने दीप प्रज्जवलन किया और लीला का विधिवत शुभारंभ करवाया तथा रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों को लीला के सफल संचालन के लिए इस अवसर पर लीला के लीला के निर्देशक नितीन बत्रा ने जानकारी दी कि कल के लीला मंचन में दशरथ कैकई संवाद व श्रीराम के वनवास की लीला का भावप्रद मार्मिक मंचन किया जाएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment