एमएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एसआर पाठक व प्रिंसिपल रोमा पाठक द्वारा शोषित कर्मचारियों ने दिया सांकेतिक धरना

mm public school
नई दिल्ली (जनमत की पुकार)। पितमपुरा वसुधा एन्कलेव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल के बाहर प्रबंधकों द्वारा बिना नोटिस के निकाल दिए जाने के कारण कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना व प्रंबंधकों को
ज्ञापन देने पहुंचे समाजवादी लेबर प्रQंट के महासचिव बमबम महराज नौहटिया ने स्कूल प्रबंधकों एसआर पाठक व रोमा पाठक को कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया है। श्री नौहटिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्रम अधिकारी द्वारा दिये गये कानूनी निर्देश पर उपस्थित नहीं हुए तो इनके खिलाफ 27 अक्टूबर को जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के डायरेक्टर एसआर पाठक व प्रिंसिपल रोमा पाठक का पुतले को जूते की माला पहनाकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस सांकेतिक धरना व ज्ञापन देने आए अध्यक्ष सत्यपाल महेश्वरी (गुप्ता), संगठन मंत्री जीएस आनंद, अमर सिंह, राम कुमार, अशोक कुमार, दीपक चौहान, वेद प्रकाश, रामहेत, राजवीर, रमेश, प्रमोद, तासीर, राजू, ओम प्रकाश, किशनलाल, प्रदीप कुमार, राजू कुमार, जग्गूराम, मुकेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।
जब जनमत की पुकार संवाददाता ने एमएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एस आर पाठक, व प्रिसिपल रोमा पाठक से इस बारे में फोन पर बात किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

mm public school.jpg roma
स्कूल की प्रिंसिपल रोमा पाठक

 

Share Button

Related posts

Leave a Comment