विजयदशमी पर करें सांप्रदायिक ताकतों का खात्मा: लालू

lalu-prasad-yadav राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बिहार के लोगों से इस विजयदशमी पर सांप्रदायिक ताकतों के खात्मे का आह्वान किया। लालू ने मंगलवार को पटना से चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विजयदशमी पर रावण वध किया जाता रहा है, लेकिन इस विजयदशमी पर राजनीतिक रूप से संपद्रायिक ताकतों का अंत करना है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के मतदाताओं ने धर्मनिरपेक्ष दलों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ सांप्रदायिक ताकतें हैं, जबकि दूसरी ओर धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस के महागठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच माना जा रहा है। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। पहले और दूसरे चरण में 81 सीटों पर मतदान हो चुका है। सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment