जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन

जनमत की पुकार
पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि इस नृशंस घटना में लिप्त अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे। डा सुमन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। एसआइटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। दो लोग हिरासत में लिए गए हैं और घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग की दुखद हत्या पर जो लोग राजनीति करने को उतावले हो रहे हैं, उन्हें सत्ता में अपने 17 महीनों में 4 हजार से अधिक हत्याओं का रिकार्ड नहीं भूलना चाहिए । डा सुमन ने कहा कि राज्य में कानून का शासन है इसलिए अपराधी कितने भी ताकतवर हों, उनकी गर्दन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाएगी।
Share Button

Related posts

Leave a Comment