वित्त मंत्री के बजट से दिल्लीवाले उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन उन्हें घोर निराशा हाथ लगी है. दरअसल, पूरा भाषण हो गया लेकिन वित्त मंत्री निर्मलारमण ने दिल्ली को को कोई सौगात देना तो दूर नाम तक नहीं लिया. बजट से पहले मंत्री आतिशी ने दिल्ली के विकास के लिए बजट अलॉट करने की मांग भी की थी.
Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं – BUDGET 2024
