बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला किया है। एक इंटरव्यू के दौरान बिहार के सीएम ने कहा कि लोग पीएम का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि मोदी जी अच्छे दिन अपने पास रखें, हमें पुराने दिन ही लौटा दें। नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की कार्यशैली को नाकामयाब बताते हुए कहा, 17 महीनों में उनकी सरकार ने कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया। ना वादे पूरे किए हैं न गवर्नेंस का कोई उदाहरण है। लोग कितने दिनों तक अच्छे दिन का इंतजार करेंगे? नीतीश ने कहा, हालात ये हो चले हैं कि सब मजाक करते हैं कि पीएम जी अच्छे दिन अपने पास रखिए। पुराने दिन लौटा दीजिए। कम से कम दाल के 200 रुपए नहीं देने होंगे। मुख्यमंत्री ने राम जेठमलानी और अरुण शौरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो बुद्धिजीवी मोदी जी का समर्थन करते थे अब उनका भी मोहभंग हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने अपार बहुमत दिया, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि वो देश चलाने में नाकामयाब हैं। सीएम ने कहा, जब लोगों ने बीजेपी को बहुमत दिया तो उनके कार्य सकारात्मक होने चाहिए, जबकि उनका अधिकतर कदम नकारात्मक होता है। आपको बहुमत है, फिर भी संसद नहीं चला पा रहे हैं। यह सब उनके डर्टी ट्रिक्स का हिस्सा है। हम किसी भी गलत काम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हैं. हम उनकी तरह नहीं हैं जो व्यापम और ललितगेट जैसे मुद्दों पर भी खामोश रहते हैं। संसद में हंगामा हुआ, कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया गया, लेकिन वो पूरी तरह खामोश रहें।
लोग उड़ा रहे हैं पीएम का मजाकः नीतीश
