मुंबई: 440 करोड़ रुपये मूल्य की दाल, दलहन जब्त

toor-dal-14190069 मुंबई में पिछले दस दिनों से जमाखोरों के खिलाफ जारी छापेमारी अभियान के तहत राशन के नियंत्रक और नागरिक आपूर्ति निदेशक ने अब तक 440 करोड़ रुपये मूल्य की 61,250 मीट्रिक टन दाल और दलहन जब्त की है। आज यहां पर जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया, 19 अक्तूबर से मुंबई और ठाणे में 27 गोदामों में छापेमारी की गयी है। राज्य सरकर ने आगामी त्यौहार के मौसम को देखते हुए इन आवश्यक वस्तुओं दाल, खाद्य तेल और तिलहन पर नियंत्रण रखने के लिए गत 19 अक्तूबर को एक आदेश जारी कर उनके भंडारण पर रोक लगा दी थी। 27 गोदामों पर छापेमारी के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 18 गोदाम मालिकों पर कार्रवाई की गयी है। विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने तुर दाल की बढती कीमतों को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। तुर दाल की कीमत मुंबई में प्रति किलोग्राम 200 रूपये से उपर हो गयी थी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment