प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर राज ठाकरे ने ली चुटकी

Raj-thackeray-Rajnath-Singh-battle प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार विदेश दौरों पर चुटकी लेते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लंबे समय तक देश से बाहर रहे हैं। ठाकरे ने कहा, हम किस तरह की सरकार चाहते हैं? काम करने के बजाय वे हर संभावित चीज पर प्रतिबंध लगाने के पीछे जुट गए हैं। यहां हमारे पास एक प्रधानमंत्री हैं और वह देश में ऐसे पहले शख्स हैं जिन्होंने लंबे समय तक भारत से बाहर समय बिताया। राज मुंबई में आयोजित एक मीडिया ग्रुप के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा, मैंने हाल में सुना है कि सलमान खान बजरंगी भाईजान पार्ट 2 बना रहे हैं और इस सीक्वल फिल्म में वह मोदी को विदेश से भारत लाते हुए दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक, अक्तूबर 2015 तक मोदी 28 बार विदेश भ्रमण पर गए। इसमें अधिकतर उन्होंने एशियाई देशों की यात्रा की जो उनकी पड़ोसी पहले और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के मद्देनजर की गई। मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की आलोचना करते हुए ठाकरे ने इस उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सुपरफास्ट ट्रेन को शुरू करके क्या मिलेगा। उन्होंने कहा, आखिर हमें मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की जरूरत क्या है? आखिर अन्य राज्य में इसे क्यों नहीं किया गया? इसका क्या उद्देश्य है? महज गुजरात जाइए और ढोकला (गुजराती व्यंजन) खाइए और वापस आ जाइए। बस इतना ही। राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच हालिया गतिरोध ने सरकार के सहज रूप से चलने में बाधा पैदा की है। उन्होंने कहा, जिस तरह से ये दोनों पार्टियां सार्वजनिक रूप से लड़ रही हैं, उस तरह से कोई पति पत्नी भी नहीं लड़ते हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके बीच सब कुछ ठीक है लेकिन अगर ऐसा होता तो शिवसेना के मंत्रियों से किसी को पूछने की जरूरत होती। उन्होंने कहा, केवल भाजपा के लिए अच्छे दिन आए हैं। उनके सहयोगी और उनके मंत्री केवल नाराज ही हो रहे हैं। मुंबई में गजल सम्राट गुलाम अली के कार्यक्रम आयोजन पर शिवसेना द्वारा विरोध जताए जाने का समर्थन करते हुए राज ठाकरे ने कहा, उनका विरोध एक गायक के तौर पर नहीं किया जा रहा है। लेकिन क्या हमारे कलाकारों को भी पाकिस्तान में वही सम्मान मिलता है जिसके वे हकदार हैं? भारत में प्रतिभा की भरमार है और हमें यहां किसी बाहरी की प्रस्तुति की जरूरत नहीं है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment