नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हमें दिलाएगी बिहार में जीत: जेटली

Arun-Jaitley केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा नीत गठबंधन दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगा। पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। लोगों को उन पर भरोसा है। यह बात उनकी रैलियों में लोगों की भारी भीड़ से साबित हो रही हैं। वे भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को दो तिहाई बहुमत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता के अलावा यह बात भी एनडीए की जीत का कारक बनेगी कि लोग ऐसी पार्टी या गठबंधन को वोट करना चाहते हैं जो केंद्र में सत्ता में है। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन अवसरवादी है जिसका विकास पर ध्यान नहीं है। जेटली ने दावा किया कि बुधवार को संपन्न हुए तीसरे चरण में पहले और दूसरे दौर की ही तरह एनडीए ने सीधी बढ़त बनाई हैं। हमें उम्मीद है कि 1नवंबर के वोटिंग के चैथे और 5 नवंबर के पांचवें चरण में भी बढ़त का यह सिलसिला जारी रहेगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment